मोहाली में स्तिथ एनएबीआई व सीआईएबी संस्थानो में एनआइसी द्वारा विकसित ई-ऑफिस की शुरुआत |
November 12, 2021

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्रालय के मान्नीय राज्य मंत्री ने मोहाली में स्तिथ एनएबीआई व सीआईएबी संस्थानो में एनआइसी द्वारा विकसित ई-ऑफिस की शुरुआत की ।