Close

    डेटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र

    डेटा एनालिटिक्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीईडीए) सभी स्तरों पर विभिन्न सरकारी विभागों के साथ-साथ केंद्र और राज्यों में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को गुणवत्ता डेटा विश्लेषणात्मक सेवाएं प्रदान करता है। यह 2018 में सरकार के भीतर उन्नत विश्लेषणात्मक और मशीन सीखने की क्षमताओं को अपनाने के लिए किक-स्टार्टिंग और फास्ट-ट्रैकिंग की एकमात्र दृष्टि के साथ स्थापित किया गया था। यह विभिन्न सरकारी विभागों को निम्न में मदद करता है:

    • उनकी विश्लेषणात्मक जरूरतों को परिभाषित करता है ।
    • विश्लेषणात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक डेटा सेट की पहचान करता है ।
    • (सरकार के भीतर और बाहर दोनों में ) प्रासंगिक डेटा स्रोतों तक पहुंच निर्धारित करता है ।
    • आवश्यक डेटा विश्लेषणात्मक समाधान तैयार करता है ।
    • डेटा को सुरक्षित तरीके से साझा करता है ।
    • एकीकृत नीति निर्माण के लिए विभागीय डेटा सिलोस को एकीकृत करता है और एकीकृत संपूर्ण सरकारी विश्लेषण प्रदान करता है ।

    किक-स्टार्टिंग और तेजी से ट्रैकिंग की उन्नत विश्लेषणात्मक को अपनाने की छवि

    सीईडीए सरकार में डेटा-संचालित शासन और क्षमता-निर्माण की संस्कृति में प्रवेश करने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति अपनाता है। यह सरकार को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:

    • डेटा गुणवत्ता आकलन सेवाएं
    • कस्टम-निर्मित डेटा विश्लेषण समाधान
    • पूर्व-निर्मित डोमेन-विशिष्ट डेटा विश्लेषिकी समाधान
    • सोशल मीडिया एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म
    • स्वयं सेवा विश्लेषण
    • मोबाइल पर विश्लेषण

    सरकार को निम्नलिखित सेवाओं की छवि

    श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी (एमईआईटीवाई) ने 28 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डेटा एनालिटिक्स (सीईडीए) का शुभारंभ किया। समारोह की अध्यक्षता श्री एसएस अहलूवालिया, माननीय राज्य मंत्री (ई एंड आईटी), श्री अजय साहनी, सचिव (एमईआईटीवाई), श्री पंकज कुमार, अतिरिक्त सचिव (एमईआईटीवाई), डॉ नीता वर्मा, महानिदेशक (एनआईसी) ने की। एमके मिश्रा, प्रबंध निदेशक (निकसी)तथा सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गयी ।

    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डेटा एनालिटिक्स (सीईडीए) की शुरूआत की तस्वीर

    अधिक जानकारी के लिए कृपया : https://ceda.gov.in/