Close

    कोविड-19 सैंपल कलेक्शन प्रबंधन प्रणाली के लिए ‘डिजिटल इंडिया गोल्ड आइकन अवार्ड’

    Digital-India

    कोविड-19 नमूना संग्रह प्रबंधन प्रणाली को महामारी श्रेणी में नवाचार के तहत डिजिटल इंडिया गोल्ड आइकन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। यह पुरस्कार भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा 30 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में ऑनलाइन मोड में आयोजित समारोह के माध्यम से प्रदान किया गया।
    माननीय केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री, श्री रविशंकर प्रसाद ने भी वर्चुअल ऑनलाइन मोड में समारोह की शोभा बढ़ाई।
    श्री अजय सिंह चहल, उप महानिदेशक और राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, हिमाचल प्रदेश ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वर्चुअल ऑनलाइन मोड के माध्यम से सुश्री रचना श्रीवास्तव, उप महानिदेशक और श्री संदीप सूद, वैज्ञानिक एफ और श्री संजय कुमार, वैज्ञानिक एफ और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 2 अधिकारियों के साथ पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री अजय साहनी आईएएस, सचिव एमईआईटीवाई और डॉ नीता वर्मा, महानिदेशक एनआईसी भी उपस्थित थे।

    Award Details

    Name: कोविड-19 सैंपल कलेक्शन प्रबंधन प्रणाली के लिए ‘डिजिटल इंडिया गोल्ड आइकन अवार्ड’

    Year: 2021

    Team Members
    SL NO. Name Job role
    1 श्री अजय सिंह चहल वैज्ञानिक जी/राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी हिमाचल प्रदेश
    2 श्री संदीप सूद वैज्ञानिक-एफ
    3 श्री संजय कुमार वैज्ञानिक-एफ
    4 श्री मंगल सिंह वैज्ञानिक-सी
    5 श्री आशीष शर्मा वैज्ञानिक-सी