Close

    वेबसाइट की नीतियां

    सहबद्ध करने की नीति

    बाह्य वेबसाइटों/पोर्टलों के साथ सहबद्ध करना

    इस पोर्टल पर रखी गई सूचना से प्रत्‍यक्ष सम्‍बन्‍ध रखने के लिए हम निषेध नहीं करते हैं और इसके लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्‍यकता नहीं है। तथापि, हम चाहते हैं कि आप इस पोर्टल पर दिए गए किसी सम्‍बन्‍ध के बारे में सूचित करें जिससे कि आपको इसमें किसी प्रकार के परिवर्तन या अद्यतनीकरण की सूचना दी जा सके। और हम अपने पृष्‍ठों को आपके साइट के ढांचे में लोड करने की भी अनुमति नहीं देते हैं।इस पोर्टल के पृष्ठों को प्रयोक्ता के नए खोले गए ब्राउचर विन्डोए या टैब में ही लोड किया जाए।

    कॉपीराइट नीति

    इस पोर्टल पर प्रदर्शित सामग्री का हमारे पास मेल भेजकर उचित अनुमति प्राप्‍त करने के पश्‍चात नि:शुल्‍क पुनरूत्‍पादन किया जा सकता है। तथापि, सामग्री का पुनरूत्‍पादन यथार्थ रूप में किया जाना है और उनका उपयोग अपमानजनक या गुमराह करने के संदर्भ में न किया जाए। जहां कहीं भी सामग्री का प्रकाशन किया जाता या दूसरों को जारी किया जाता है तो स्रोत की अभिस्‍वीकृति दी जाए। तथापि, इस सामग्री को दोबारा उत्‍पादित करने की अनुमति तृतीय पक्ष की कॉपी राइट होने के रूप में नहीं मान्य होगा। ऐसी सामग्री का पुनरूत्‍पादन करने का अधिकार विभागों, सम्‍बन्धित कॉपीराइट धारकों से प्राप्‍त किया जाए।

    ये निबंधन और शर्तें भारतीय कानूनों के अनुसार शासित और आशयित होंगे। इन निबन्‍धनों और शर्तों के अधीन उठने वाला कोई भी विवाद भारत की अदालत के विशिष्‍ट क्षेत्राधिकार में होगा।

    गोपनीयता नीति

    यह वेबसाइटआपसे किसी विशिष्‍ट व्‍यक्तिगत सूचना का अभिग्रहण नहीं करता है, (जैसाकि नाम, फोन नम्‍बर या ई मेल पता) जिससे कि आपको हम इस रूप में पहचान सकें।

    यदि यह वेबसाइट आपसे व्‍यक्तिगत सूचना देने का अनुरोध करता है तो आपको इसकी जानकारी दी जायेगी और इस विशेष प्रयोजन की सूचना की प्रतिरक्षा करने के लिए पर्याप्‍त सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।

    हम किसी तृतीय पक्ष को (सरकारी/निजी) स्‍वैच्छिक रूप से दी गई पहचानने योग्‍य व्‍यक्तिगत सूचना को नहीं बेचते या किसी के सामने खुलासा नहीं करते हैं। इस पोर्टल की दी गई किसी सूचना की हानि, दुरूपयोग, अनाधिकृत इसकी जानकारी या खुलासा, परिवर्तन या विनाश से रक्षा की जाएगी।

    हम प्रयोक्‍ता के बारे में कुछ सूचना एकत्र करते हैं जैसाकि इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता, स्‍वामित्‍व नाम, ब्राउजर का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्‍टम, देखने की तिथि और समय और देखे गए पृष्‍ठ। जब तक की साइट को बर्बाद करने की चेष्‍टा का पता न लगाया जाए हम हमारे साइट को देखने वाले व्यक्तियों की पहचान से इन पतों को सम्‍बद्ध करने का प्रयास नहीं करते हैं।